MP TET पेपर लीक मामले में मंत्री गोविंद राजपूत को हटाने की मांग कॉलेज की मान्यता व परीक्षा रद्द करवाने पर अड़ी कांग्रेस

 MP TET पेपर लीक मामले में मंत्री गोविंद राजपूत को हटाने की मांग कॉलेज की मान्यता व परीक्षा रद्द करवाने पर अड़ी कांग्रेस

JOIN MP जॉब अलर्ट

JOIN MP जॉब अलर्ट

मप्र प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस सेंटर का नाम सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आगया है। इसको लेकर कांग्रेस हमलावर है और गोविंद राजपूत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के साथ ही परीक्षारद्द करने और उनके कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की मांग की है। अब इस मामले में सभी की निगाहें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अगले कदम पर लगी हुई हैं। इस फर्जीवाड़े में मंत्री राजपूत के बेटे और ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट के को- चैयरमैन आदित्य राजपूत की भूमिका संदिग्ध है। प्रारंभिक जांच में यह बात साबित हो गई है कि लीक हुए पेपर का स्क्रीन शॉट राजपूत के कॉलेज से ही जारी हुआ।

JOIN MP जॉब अलर्ट

परीक्षा को निरस्त करें: अरुण यादव


JOIN MP जॉब अलर्ट

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि अपना जमीर बेचकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले एक मंत्री के पुत्र के सागर स्थित कॉलेज में. महाघोटाले की नींव रखी गई थी। इस महाघोटाले ने छात्रों के भविष्य से महाघोटाले ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

मुताबिक, एमपीटीईटी-2020 परीक्षा के प्रश्नपत्र के स्क्रीन शॉट में बताए गए प्रश्न 25 मार्च 2022 को हुई परीक्षा में पूछे गए थे। पेपर का स्क्रीन शॉट इसी कॉलेज से परीक्षा देने स्क्रीन शॉट इसी कॉलेज से परीक्षा वाले छात्र मनोज कुमार पाटिल का है। ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट का कामकाज देखने वाले मनीष जैन ने कहा है कि हमारे कॉलेज ने सिर्फ कम्प्यूटर और हॉल किराए पर दिए थे। पेपर लीक से हमारा कोई संबंध नहीं है।

कमलनाथ के नेतृत्व में होगा आंदोलन: सब लोक

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व सागर संभाग प्रभारी डॉ. संदीप सबलोक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस आंदोलन की रणनीति बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार अपने मंत्री को बचाने में लगी हुई है। यह प्रदेश के युवाओं के रोजगार का सवाल है।

स्क्रीन शॉट सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस सेंटर से जारी हुआ है। हमारे यहां साईं एडुकेयर नाम की संस्था ने एग्रीमेंट कर बिल्डिंग किराए पर ली थी, जो भी हुआ उसकी जिम्मेदारी उनकी है।

varg 3 latest news,varg 3 latest news today,samvida varg 3 latest news today,varg 3,mptet varg 3,varg 3 news,mp varg 3 news,mp varg 3 latest news today,mptet samvida varg 3 latest news today,samvida varg 3,mptet varg 3 paper leak,mp shikshak bharti varg 3 latest news,varg 3 exam date latest news today,mptet paper varg 3 leak hua,varg 3 paper ghotala,varg 3 paper,varg 3 cut off,mp varg 3 paper ghotala,varg 3 old paper,old paper varg 3,#on,trending

(ब) शिक्षा शास्त्र (पेडागाजी)
  • गणित शिक्षण द्वारा चिन्तन एवं तर्कशक्ति का विकास करना। पाठ्यक्रम में गणित का स्थानगणित की भाषा
  • प्रभावी शिक्षण हेतु परिवेश आधारित उपयुक्त शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण एवं उसका उपयोग करनेकी क्षमता का विकास करना
  • मूल्यांकन की नवीन विधियाँ, निदानात्मक परीक्षण व पुनः शिक्षण की क्षमता का विकास करना। गणित शिक्षण की नवीन विधियों का कक्षा शिक्षण में उपयोग करने की क्षमता

पर्यावरण अध्ययन (Environmental Study )
1. हमारा परिवार, हमारे मित्र
  • परिवार और समाज से सहसंबंध -परिवार के बड़े-बड़े बीमार, किशोर, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल और उनके प्रति हमारी संवेदनशीलता ।
  • हमारे पशु, पक्षी हमारे पालतू पशु-पक्षी, माल वाहक पशु, हमारे आस-पास के परिवेश में जीव-जन्तु,जानवरों पर प्रदूषण का प्रभाव ।
  • हमारे पेड़-पौधे स्थानीय पेड़-पौधे पेड़-पौधों एवं मनुष्यों की अन्तः निर्भरता, बनों की सुरक्षा और उनकीआवश्यकता और महत्व, पेड़-पौधों पर प्रदूषण का प्रभाव
  • हमारे प्राकृतिक संसाधन प्रमुख प्राकृतिक संसाधन, उनका संरक्षण, ऊर्जा के पारंपरिक और नवीनीकृत एवं अनवीनीकृत स्रोत ।

2. खेल एवं कार्य
  • खेल, व्यायाम और योगासना
  • पारिवारिक उत्सव, विभिन्न मनोरंजन के साधन-किताबें, कहानियाँ, कठपुतली प्ले मेला मांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दिवसों को विद्यालय में मनाया जाना। – विभिन्न काम धंधे, उद्योग और व्यवसाय
3. आवास
  • पशु, पक्षी और मनुष्य के विभिन्न आवास, आवास की आवश्यकता और स्वस्थ जीवन के लिए आवास की विशेषताएँ।
  • स्थानीय इमारतों की सुरक्षा, सार्वजनिक संपत्ति, राष्ट्रीय धरोहर और उनकी देखभालउत्तम आवास और उसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री निर्माण सामग्री की गणना करना । 
  • शौचालय की स्वच्छता, परिवेश की साफ-सफाई और अच्छी आदते।
4. हमारा भोजन और आदतें
  • भोजन की आवश्यकता, भोजन के घटक 
  • फल एवं सब्जियों का महत्व, पौधों के अंगों के अनुसार फल, सब्जियाँ।
  • भोज्य पदार्थों का स्वास्थ्य वर्धक संयोजन
  • विभिन्न प्रकार की आयु का भोजन और उनको ग्रहण करने का सही समय
  • उत्तम स्वास्थ्य हेतु भोजन की स्वच्छता और सुरक्षा के उपाय। 
  • खाद्य संसाधनों की सुरक्षा

5. पानी और हवा प्रदूषण एवं संक्रमण
  •  जीवन के लिए स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा की आवश्यकता।
  • स्थानीय मौसम, जल चक्र और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और जलवायु परिवर्तन में हमारी भूमिका ।
  • पानी के स्त्रोत, उसके सुरक्षित रखरखाव और संरक्षण एवं पोषण के तरीके।
  • संक्रमित वायु एवं पानी से होने वाले रोग, उनका उपचार और बचाव, अन्य संक्रामक रोग
  • हवा, पानी, भूमि का प्रदूषण और उससे सुरक्षा, विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों और उनका प्रबंधन, उचित निस्तारण
  • भूकंप, बात, सूखा आदि आपदाओं से सुरक्षा और बचाव के उपाय, आपदा प्रबंधन
  • प्राकृतिक संसाधनों का संपोषित प्रबंधन संसाधनों का उचित दोहन, डीजल, पेट्रोलियम खपत एवं संपोषण आदि

6. प्राकृतिक वस्तुएं और उपज
  • मिट्टी, पानी, बीज और फसल का संबंध, जैविक रासायनिक खाद
  • विभिन्न फसले, उनके उत्पादन क्षेत्र
  • फसल उत्पादन के लिए आवश्यक कृषि कार्य और उपकरण
7. मानव निर्मित साधन एवं उसके क्रियाकलापों का प्रभाव
  • बनों की कटाई और शहरीकरण, पारिस्थितिक संतुलन पर प्रभाव
  • ओजोन क्षय, अम्तीय वर्षा ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव आदि के वैज्ञानिक कारण एवं निदान ।
  • पालिथिन, प्लास्टिक का उपयोग और उनका अपघटक अपमार्जक जीवाश्म ईंधन के प्रयोग के प्रभाव।
  • आपदा प्रबंधन

8. अंतरिक्ष विज्ञान
  • अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का परिचय, उनके अंतरिक्ष में जीवन बिताने के अनुभव। 
  • अंतरिक्ष जीवन के वैज्ञानिक तथ्य जीवन की संभावनायें। 
  • अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष खोजें एवं भविष्यवाणियां

Leave a Reply

error: Content is protected !!