रिमोट एक्सेस पर लिया था कंप्यूटर
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटेट) के पेपर बाहर से हल कर दिया गया। इस मामले में वायरल हुए स्क्रीनशाट की जांच कर रही संस्था मैप आईटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पीईबी को सौंप दी है। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि है जिस परीक्षार्थी का पेपर वायरल होना बताया गया था वह जिस सिस्टम का स्क्रीन शॉट है उसे संबंधित परीक्षार्थी के सिस्टम से सीधे नहीं लिया गया था। एक अन्य कंप्यूटर को संबंधित सेंटर से जोड़कर यह काम किया गया। यह सिस्टम कैसे जुड़ा इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस जांच में परीक्षार्थी के अलावा परीक्षा ऑपरेशन का काम करने वाली कंपनी एडीक्यूटी व इनविजिलेटरकी सांठगांठ सामने परीक्षा में एक एक्स्ट्रा कंप्यूटर को सिस्टम से जोड़ा गया था। इसे रिमोट एक्सेस पर लिया गया। ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति ने केंद्र पर आए बिना ही पेपर को हल किया। जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ वह उसी सिस्टम का था। इसमें टूलबार भी दिख रहा है। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को जो कंप्यूटर मिलता है उस पर इंटरनेट नहीं दिया जाता है आई है। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर स्थित कॉलेज ज्ञानवर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में यह गड़बड़ी हुई थी। इस परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस मामले में पीईबी के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
दरअसल, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा MPTET में 25 मार्च को पहली शिफ्ट की परीक्षा के वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स के बाद PEB के परीक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। वहीं PEB के अधिकारी इस परीक्षा के वायरल स्क्रीन शॉट्स को लेकर निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में वर्तमान एजेंसी को क्लीन चिट नहीं मिलने तक नई एजेंसी हायर नहीं किए जाने तक परीक्षाएं टल सकती हैं।
एक साल पहले PEB की कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। इस परीक्षा के सभी 10 टॉपर्स के एक जैसे नंबर आए थे और गलती भी एक ही तरह की थी। उस समय की एजेंसी से परीक्षा नहीं कराई गई थी। कुछ ऐसी ही स्थिति अब MPTET मामले में भी खड़ी हो गई है। इसके चलते विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं का भर्ती निकलने का इंतजार और बढ़ जाएगा।
GAD ने शुरू कर दी नई व्यवस्था
अभी कर्मचारी चयन बोर्ड जमीनी स्तर पर नहीं उतर सका है, लेकिन इसके नोडल डिपार्टमेंट GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके तहत अब कोई भी विभाग PEB को विभिन्न पदों पर भर्ती कराने के लिए सीधे डिमांड लेटर नहीं भेजेगा। इसकी शुरुआत समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 से कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए रूल बुक जारी होने के बाद GAD ने PEB को पत्र लिखकर जानकारी दी कि अन्य विभागों ने भी भर्ती की मांग की है। साथ ही कहा है कि इससे पदों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है।
मई में होने वाली प्रस्तावित परीक्षाएं
- समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा
- समूह- 1 उप समूह- 3 हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर,
- कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा
- कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा
दिग्विजय का ट्वीट- व्यापमं 3 को छिपाने की तैयारी, कमलनाथ ने पूछा- घोटाले कब रुकेंगे • नरोत्तम बोले कीचड़ उछाल रही कांग्रेस
भोपाल (नप्र)। मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (एमपी-पीईटी वर्ग-3) में पेपर लीक के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसे व्यापमं 3 को वाले नहीं हैं। छिपाने की तैयारी बताया है। मीडिया की खबर को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में तंज मारते हुए लिखा- जांच कराने के बजाय शिकायत करने वाले पर मामला दर्ज कर लिया, वाह मामू वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी पर कीचड़ उछाला जा रहा है।उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- सरकार ने व्यापमं का नाम तो बदल दिया, लेकिन घोटाले अभी भी जारी हैं। जबकि व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने अपने ऊपर दर्ज कराई एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने कहा कि शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का पेपर लीक हुआ है। हमने इस बात को सोशल मीडिया पर रखा तो एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज करा दिया गया। यह एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग है। डॉ. राय ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए। राय ने पूछा कि कृषि
विस्तार अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी उजागर हुई थी, क्या इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज कराई है? टॉप-10 में सभी फर्जी लोग थे। हम चुप रहने
नरोत्तम बोले- आवेदन आएगा तो जांच करेंगे- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कूट रचित स्क्रीनशॉट दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने का जो षड्यंत्र किया गया है, उसे लेकर एफआईआर हुई है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई के तहत आगे बढ़ा जाएगा। आवेदन आता है तो जांच कराई जाएगी। पहले भी जांच हमारी सरकार ने ही की है। कांग्रेस ने हमेशा से ही कीचड़ उछाला है। एक भी बात कभी सच र्क साबित नहीं हो पाई है।
कमलनाथ का शिवराज से सवाल-
इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी करते हुए शिकायत करने वालों के • खिलाफ उल्टी रिपोर्ट कर दी गई। सीएम शिवराज चौहान को तत्काल मिश्रा के ऊपर लगाए गए झूठे मामले वापस लेने चाहिए और दोषी अधिकारी को निलंबित कर मामले की जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने व्यापमं का नाम बदल दिया है, लेकिन उसमें घोटाले अभी जारी है।
- What app groups joine
- मध्यप्रदेश में 7 हजार 429 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी
- संविदा शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 की नियुक्ति प्रोसेस जानिए 4 सितंबर का
- डॉ. गोविन्द सिंह नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी नौकरी में भर्ती चालू करने की मांग
- संविदा वर्ग 3 साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती mptet.com
- MPTET 2023 मध्यप्रदेश में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति नहीं होगी।
- What app groups joine
- MATH PDF NOTS
- CDP PDF NOTS
- HINDI PDF NOTS
- मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 परीक्षा रिजल्ट // MPTET RESULT
5. पानी और हवा प्रदूषण एवं संक्रमण
- जीवन के लिए स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा की आवश्यकता।
- स्थानीय मौसम, जल चक्र और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और जलवायु परिवर्तन में हमारी भूमिका ।
- पानी के स्त्रोत, उसके सुरक्षित रखरखाव और संरक्षण एवं पोषण के तरीके।
- संक्रमित वायु एवं पानी से होने वाले रोग, उनका उपचार और बचाव, अन्य संक्रामक रोग
- हवा, पानी, भूमि का प्रदूषण और उससे सुरक्षा, विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों और उनका प्रबंधन, उचित निस्तारण
- भूकंप, बात, सूखा आदि आपदाओं से सुरक्षा और बचाव के उपाय, आपदा प्रबंधन
- प्राकृतिक संसाधनों का संपोषित प्रबंधन संसाधनों का उचित दोहन, डीजल, पेट्रोलियम खपत एवं संपोषण आदि
6. प्राकृतिक वस्तुएं और उपज
- मिट्टी, पानी, बीज और फसल का संबंध, जैविक रासायनिक खाद
- विभिन्न फसले, उनके उत्पादन क्षेत्र
- फसल उत्पादन के लिए आवश्यक कृषि कार्य और उपकरण
7. मानव निर्मित साधन एवं उसके क्रियाकलापों का प्रभाव
- बनों की कटाई और शहरीकरण, पारिस्थितिक संतुलन पर प्रभाव
- ओजोन क्षय, अम्तीय वर्षा ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव आदि के वैज्ञानिक कारण एवं निदान ।
- पालिथिन, प्लास्टिक का उपयोग और उनका अपघटक अपमार्जक जीवाश्म ईंधन के प्रयोग के प्रभाव।
- आपदा प्रबंधन
8. अंतरिक्ष विज्ञान
- अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का परिचय, उनके अंतरिक्ष में जीवन बिताने के अनुभव।
- अंतरिक्ष जीवन के वैज्ञानिक तथ्य जीवन की संभावनायें।
- अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष खोजें एवं भविष्यवाणियां