प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु विज्ञापन
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यार्थियों से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी हैं। प्राथमिक शिक्षक हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया दिनांक 17.11.2022 से आरंभ की जा रही हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी ।
मध्यप्रदेश शासन जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 एवं समय – समय पर किये गये संशोधनों के अनुश्रवण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एम. पी. ऑनलाईन पोर्टल https:trc.mponline.gov.in पर दिनांक 31.10.2022 से उपलब्ध रहेगा । नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किये जायेगें ।
वर्ग 3 की भर्ती प्रक्रिया के लिए जरुरी दस्तावेस अपलोड –
1. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु – 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची
2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची
3. स्नातकोत्तर उपाधि की दोनों वर्ष / प्रत्येक सेमस्टर की अंक सूची mp tet news
4. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी – (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो
5. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
6. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
7. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र
8. बी.एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की )
9. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो। mp tet news
10. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथपत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति