माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु दस्तावेज अपलोड की तिथि बढ़ा दी गई है जानिए बड़ी खबर

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु दस्तावेजों का विवरण -अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज

1. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु – 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची
2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची
3. स्नातकोत्तर उपाधि की दोनों वर्ष / प्रत्येक सेमस्टर की अंक सूची mp tet news
4. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी – (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो
5. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
6. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
7. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र
8. बी.एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की )
9. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो। mp tet news
10. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथपत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति

JOIN MP जॉब अलर्ट

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु दस्तावेज अपलोड ओं की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 तक थी उसे ऑफिशियल इसी तरीके से बढ़ाकर 20 10 2022 तक की जाती है ताकि अभ्यर्थी अपना दस्तावेज अपलोड एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!