अवकारी विभाग के पद में वृद्धि और फार्म भरने की तिथि संसोधीत

अवकारी विभाग-

JOIN MP जॉब अलर्ट

अवकारी विभाग वर्दीधारी पदों पर आयु सीमा में 3 साल की छूट, ये पहली वैकेंसी पर ही लागू

Revised date of increase in the post of Avakari Department and filling of form

भोपाल| मप्र में पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, जेल प्रहरी, आरटीओ इंस्पेक्टर, वनरक्षक, वनक्षेत्रपाल, सूबेदार समेत वर्दीधारी तमाम पदों पर भर्ती में 3 साल की छूट दी जाएगी। यह छूट दिसंबर 2023 तक अभ्यर्थियों को मिलेगी। इस तारीख में जितनी भी भर्तियों के विज्ञापन जारी होंगे, उनमें यह छूट मिलेगी। कोविड की वजह से हुए दो साल के नुकसान की भरपाई के लिए यह छूट दी गई है। राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए। यह छूट हर पद की पहली वैकेंसी (प्रथम विज्ञापन) पर दी जाएगी। इसके बाद पुरानी व्यवस्था लागू हो जाएगी। अभी अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की पात्रता उम्र 33 साल है। छूट के बाद यह 36 होगी। इसी तरह आरक्षित वर्ग में 38 की बजाय 41 साल तक के आवेदनकर्ता पात्र होंगे। महिलाओं के लिए भी यह छूट रहेगी। सरकार के इस फैसले से कम से कम एक लाख बेरोजगार लोगों को एक मौका मिल जाएगा।

अवकारी विभाग के पद में वृद्धि और फार्म भरने की तिथि संसोधीत

JOIN MP जॉब अलर्ट

 

आबकारी आयुक्त कार्यालय आबकारी आयुक्त, मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक / 1 (ब)/आर/स्था. / 2022/841 दिनांक 21/12/2022 के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के परिपत्र क्रमांक सी. 3-14/2019/1/3 दिनांक 19 दिसम्बर 2022 में राज्य शासन के वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने वाले नियुक्तियों हेतु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्षों की छूट प्रदान की गई है। तदानुसार वृद्धि की गई आयु सीमा में जो अभ्यर्थी आते हैं उन्हें आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए एवं समस्त अभ्यर्थियों के हितो को ध्यान में रखते हुए .

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में निम्नानुसार वृद्धि की जाती है।

  तिथि वर्तमान निर्धारित संशोधन  तिथि
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 24/12/2022 29/12/2022
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि- 29/12/2022 31/12/2022
Apply links- Click  Hear  

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!