मध्य प्रदेश स्थानांतरण नीति 2022 के तहत अतिथि शिक्षकों

JOIN MP जॉब अलर्ट

मध्यप्रदेश में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण- Guest Teachers


श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने स्थानांतरण नीति 2022 के तहत अतिथि शिक्षकों का चिन्हांकन एवं प्रशासकीय स्थानांतरण के संबंध में जारी पत्र (क्रमांक 2283 दिनांक 28 नंबर 2022) में लिखा है कि, नवीन स्थानांतरण नीति 2022 के पालन में विभागीय परिपत्र दिनांक 19.09:2022 द्वारा स्थानांतरण प्रक्रिया के संबंध में जारी की गई समय सारिणी के अनुक्रम में स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उक्त स्थानांतरण प्रक्रिया में 43118 ऑनलाइन आवेदन के विरुद्ध कुल 25006 स्थानांतरण किए गए हैं।



उपरोक्तानुसार स्थानांतरण प्रक्रिया से शिक्षक विहीन शालाओं -Guest Teachers

एक शिक्षकीय शालाओं की संख्या में क्रमश: 123 एवं 1154 की कमी आई है। यद्यपि वर्तमान में 2357 शिक्षक विहीन एवं 8307 एक शिक्षकीय शालायें विद्यमान है। ऐसी स्थिति में शिक्षण व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए जाते हैं-.

JOIN MP जॉब अलर्ट

Madhya Pradesh Transfer Policy Guest Teachers



ऐसी समस्त शालायें जहाँ शिक्षकों की अत्यधिक कमी है अथवा स्थानांतरण के द्वारा रिक्त हुई है ऐसे सभी स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो।
Madhya Pradesh Transfer Policy Guest Teachers
ऐसी समस्त शालाये जहाँ हाल ही में स्थानांतरण के माध्यम से पदस्थापना की गई है उन स्थानों पर यदि पूर्व से अतिथि शिक्षक कार्यरत रहे है तो उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।

अधीनस्थ शून्य नामाकन वाली समस्त शालाओं का सेटअप ब्लॉक किया जाए ताकि ऐसी शालाओं में स्वैति अथवा प्रशासकीय स्थानांतरण के माध्यम से पदस्थापना न हो सके।

शून्य नामांकन वाली शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को निकटतम शिक्षक विहीन अथवा एक शिक्षिकीय शालाओं में पदस्थ करने संबंधी कार्यवाही स्थानांतरण नीति की कण्डिका 3.3 में अंकित अनुसार की जाए। इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव दिनांक 05, 12.2022 तक संचालनालय के ईमेल आईडी cat3dpi@mp.gov.in पर हस्ताक्षरित हार्डकापी एवं excel sheet में प्रेषित करे।

Madhya Pradesh Transfer Policy Guest Teachers 


शिक्षक विहीन ऐसी शालायें जिनमें नामांकन 20 अथवा उससे कम है, को उसी ग्राम / बसाहट पर अथवा एक किलोमीटर के दायरे में संचालित अन्य प्राथमिक / माध्यमिक शाला के साथ अन्य आदेश तक संचालित किया जाएगा।

एक शिक्षकीय अधिक नामांकन वाली प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं के संबध में प्रथमतः यह परीक्षण किया जाए कि क्या उसी ग्राम / बसाहट पर अन्य प्राथमिक/माध्यमिक शाला संचालित है? यदि ऐसी स्थिति है तो इन शालाओं को संत्रा तक के लिए संयुक्त रूप से संचालित किया जाए।

जिन शिक्षक विहीन एक शिक्षकीय / अत्यधिक न्यून शिक्षकों वाली शालाओं में उपर्युक्त कंडिका 25 एवं 28 अनुसार कार्यवाही संभव न हो तो ऐसी स्थिति में उक्त शालाओं में संकुल अंतर्गत अन्य शालाओं से जहाँ पर्याप्त अथवा अधिक संख्या में शिक्षक पदस्थ है, की शैक्षणिक व्यवस्था स्थानांतरण नीति की कण्डिका 345 तहत की जाए।

इसी प्रकार एक ही ग्राम में न्यून शिक्षकों वाली माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी शालाएं संचालित है तथा उक्त शालाओं में शिक्षकों की कमी है तो ऐसी माध्यमिक शालायें तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्ड्री शालाओं को संत्रात तक के लिए संयुक्त रूप से संचालित किए जाए अथवा उपर्युक्तानुसार स्थानांतरण नीति की कडिका 3:4.5 के तहत शैक्षणिक व्यवस्था की जाए।

 

JOIN MP जॉब अलर्ट
What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

Next post — Guest Teachers

  1. Mp Patwari Bharti New Roolbook Pdf Dounload 2023
  2. KVS teacher Recruitment 2022 Notification-13404 पदों पर होगी
  3. प्राथमिक शिक्षक भर्ती-9 दिसंबर से अपलोड होंगे ओरिजनल दस्तावेज सत्यापन
  4. मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3-काउंसलिंग हाई कोर्ट का ऑर्डर
  5. MPTET वर्ग 3 डेढ़ लाख अभ्यार्थियो के होगा दस्तावेजों सत्यापन
  6. मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती एवं सेवा समाप्ति के आदेश –
  7. शिक्षक विहीन हुए प्रदेश के 2357 स्कूल, पढ़ाई प्रभावित
  8. मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2022-23 || Forest Guard Bharti
  9. स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
  10. MP TET 2023 वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती 2023
  11. MP Forest Guard Recruitment official notification 2022-23
  12. mp patwari bharti 2023 || MP Patwari Vacancy 2022-23
  13. केंद्रीय विद्यालय टीचर 4014 पदों पर भर्ती | KVS Teacher Recruitment 2022-23
  14. MP TET 2023 नई शिक्षक भर्ती 22000 हजार पद वर्ग 1 और वर्ग 2 के लिए आदेश जारी जल्दी होगा नही भर्ती जाने पूरा विवरण || Mp tet Latest News Tuday
  15. मध्यप्रदेश में 7 हजार 429 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी
  16. संविदा शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 की नियुक्ति प्रोसेस जानिए 4 सितंबर का
  17. डॉ. गोविन्द सिंह नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी नौकरी में भर्ती चालू करने की मांग
  18. संविदा वर्ग 3 साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती mptet.com
  19. MPTET 2023 मध्यप्रदेश में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति नहीं होगी।
  20. What app groups joine
  21. MATH PDF NOTS
  22. CDP PDF NOTS
  23. HINDI PDF NOTS
  24. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 परीक्षा रिजल्ट // MPTET RESULT

कृपया प्रतीक्षा करें भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट की जा रही है–

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियों, सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247690153 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब अलर्ट लिखकर सेंड करें (पहले नंबर ”MP जॉब अलर्ट” के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)

साथ में हमारा टेलीग्राम ज्वाइन कर ले ऊपर दिया गया है

JOIN MP जॉब अलर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!