mptet New Roolbook varg 2 + varg 3 download pdf

mptet New Roolbook

JOIN MP जॉब अलर्ट

mptet New Roolbook mptet New Roolbook out -यहाँ से डाउनलोड करे 

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन, नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा 2023 परीक्षा संचालन नियमपुस्तिका

भर्ती परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कराई थी। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन है। निर्देश और नियम https://trc.mponline.gov.in वेबसाइट पर 29/12/2022 जारी किए गए थे। MPTET-2020 के योग्य कैंडिडेट्स से स्कूल शिक्षा विभाग के तहत रिक्त पदों को भरा जाना है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के   जनजातीय कार्य विभाग के पदों पर संयुक्त भर्ती की जाएगी।

JOIN MP जॉब अलर्ट


एमपीटीटी वर्ग 3 नियमपुस्तिका पीडीएफ डाउनलोड करें

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

mptet New Roolbook -जानिए, कैसे होगी पूरी प्रक्रिया…

 

1 अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। यूआई.डी.ए.आई. (UTM) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। 2 बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त महचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।

3 अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित नून परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड आधार कार्ड/आधार कार्ड की छायाप्रति आधार नंबर आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है।

5 4 परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों

JOIN MP जॉब अलर्ट

को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस गया मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, लॉग टेबल्स एवं नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। 7. ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही अनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र 6

क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।

परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र

साथ लाना अनिवार्य है

JOIN MP जॉब अलर्ट

9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाता है। अतः कम्प्युटर आधारित

online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी

 

mptet New Roolbook किस तारीख को क्या करना है

mptet New Roolbook varg 2 + varg 3 download pdf

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine



एमपीटीटी वर्ग 3 नियमपुस्तिका पीडीएफ डाउनलोड करें – mptet New Roolbook

 

 

एमपीटीटी वर्ग 3 नियमपुस्तिका  पीडीएफ डाउनलोड करें

 

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

 

स्पष्टीकरण- mptet New Roolbook

प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, केवल उन्हें न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्हकारी अंक का लाभ तब मिलेगा, जब उनके पास मध्यप्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा। अन्य राज्य के आवेदकों के लिए

न्यूनतम अर्हकारी अंक 60 प्रतिशत होंगे।

• दिव्यांगजन आवेदकों के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक 50 प्रतिशत होंगे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हकारी अंक प्राप्त करने मात्र से नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं किया स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियुक्ति की अन्य समस्त शर्ते पूर्ण करने पर ही नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी।

जा सकेगा।

• शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। वर्ष 2018 एवं इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आजीवन वैधता लागू होगी। अर्थात वर्ष 2018 अथवा इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों को पुनः पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है। • शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित mptet New Roolbook

की जाएगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों को शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित होना होगा ।

नियुक्ति के लिए विज्ञापन एवं प्रक्रिया राज्य शासन के कार्यपालिक आदेश द्वारा विर्निदिष्ट की जाएगी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदक जो निर्धारित शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता अर्जित करने के अंतिम वर्ष में है, वे भी पात्रता परीक्षा में बैठने हेतु मान्य होंगे। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अर्हता अर्जन की संदर्भ तिथि नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले शिक्षक चयन परीक्षा के विज्ञापन की तिथि होगी अर्थात् उस तिथि को अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा अंक सूची / उपाधि धारित किया जाना अनिवार्य होगा । किन्तु ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास शैक्षणिक योग्यता नहीं है अथवा जो निर्धारित शैक्षणिक/ व्यावसायिक योग्यता अर्जित करने के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत नहीं है उन्हें पात्रता परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो पात्रता परीक्षा में गलत जानकारी देकर सम्मिलित होंगे, उनकी अभ्यर्थिता नियुक्ति हेतु अमान्य की जाएगी।

ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग अथवा दिव्यांग श्रेणी के है किन्तु उनके पास मध्यप्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध प्रमाणपत्र नहीं है, तो उन्हें पात्रता परीक्षा में अनारक्षित प्रवर्ग के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने पर ही शिक्षक चयन परीक्षा में अनारक्षित प्रवर्ग में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी ऐसे अभ्यर्थी जो पात्रता परीक्षा में गलत जानकारी देकर सम्मिलित होंगे, उनकी अभ्यर्थिता नियुक्ति हेतु अमान्य की जाएगी। विभाग द्वारा भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के समय प्रचलित नियमों के अनुरूप भर्ती की कार्यवाही की

जाएगी।

• शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण करना होगी। विभागों द्वारा भर्ती के समय अधिकतम आयु की गणना सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों एवं

विभागीय भर्ती नियमों के अनुरूप की जाएगी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित होगी। अभ्यर्थी को परिशिष्ट-1 में उल्लेखित अनुसार संबंधित विषय में अर्हता धारण करना अनिवार्य होगा।

 

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

 


ये दस्तावेज लाने होंगे- mptet New Roolbook

  1. जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं/12वीं की मार्कशीट।
  2. ग्रेजुएशन की तीनों साल/हर सेमेस्टर की मार्कशीट।
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन की दोनों साल/हर सेमेस्टर की मार्कशीट।
  4. मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र।
  5. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र।
  6. दिव्यांगता/भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध/नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र।
  7. आरक्षण (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए जाति प्रमाणपत्र।

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

Next post —

  1. Mp tet Music and Sports Teachers Recruitment-madhya pradesh shiksha bharti-2023
  2. Mp Patwari Bharti New Roolbook Pdf Dounload 2023
  3. KVS teacher Recruitment 2022 Notification-13404 पदों पर होगी
  4. प्राथमिक शिक्षक भर्ती-9 दिसंबर से अपलोड होंगे ओरिजनल दस्तावेज सत्यापन
  5. मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3-काउंसलिंग हाई कोर्ट का ऑर्डर
  6. MPTET वर्ग 3 डेढ़ लाख अभ्यार्थियो के होगा दस्तावेजों सत्यापन
  7. मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती एवं सेवा समाप्ति के आदेश –
  8. शिक्षक विहीन हुए प्रदेश के 2357 स्कूल, पढ़ाई प्रभावित
  9. मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2022-23 || Forest Guard Bharti
  10. स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
  11. MP TET 2023 वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती 2023
  12. MP Forest Guard Recruitment official notification 2022-23
  13. mp patwari bharti 2023 || MP Patwari Vacancy 2022-23
  14. केंद्रीय विद्यालय टीचर 4014 पदों पर भर्ती | KVS Teacher Recruitment 2022-23
  15. MP TET 2023 नई शिक्षक भर्ती 22000 हजार पद वर्ग 1 और वर्ग 2 के लिए आदेश जारी जल्दी होगा नही भर्ती जाने पूरा विवरण || Mp tet Latest News Tuday
  16. मध्यप्रदेश में 7 हजार 429 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी
  17. संविदा शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 की नियुक्ति प्रोसेस जानिए 4 सितंबर का
  18. डॉ. गोविन्द सिंह नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी नौकरी में भर्ती चालू करने की मांग
  19. संविदा वर्ग 3 साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती mptet.com

कृपया प्रतीक्षा करें भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट की जा रही है–

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियों, सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247690153 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब अलर्ट लिखकर सेंड करें (पहले नंबर ”MP जॉब अलर्ट” के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)

साथ में हमारा टेलीग्राम ज्वाइन कर ले ऊपर दिया गया है

Leave a Reply

error: Content is protected !!