Recruitment of principal in government colleges of mp

Recruitment of principal in government colleges of mp \\ 83 कॉलेजों की रिव्यू मीटिंग • बीयू में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के प्राचार्य जुटे 

JOIN MP जॉब अलर्ट

 

Recruitment of principal in government colleges of mp


दो चरणों में होगी 4 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इसी महीने आ सकता है नोटिफिकेशन

हायर एजुकेशन कमिश्नर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 83 सरकारी कॉलेजों की रिव्यू मीटिंग बुलाई।

JOIN MP जॉब अलर्ट

इस दौरान कॉलेजों ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन से ग्रेडिंग कराने में आने वाली समस्याएं बताई।

कुछ कॉलेजों ने कहा कि 5 साल में छात्र संख्या दोगुना हो गई है, लेकिन नया स्टॉफ नहीं मिला। ऐसे में छात्र और शिक्षक का अनुपात गड़बड़ा गया है।



कमिश्नर शर्मा ने कहा कि यह समस्या जल्द ही खत्म होगी। एक साल में 4 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करेंगे।

विभाग में ज्वाइन करते ही भर्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में हम दो हजार पदों पर भर्ती कर रहे हैं, इसलिए मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को प्रस्ताव भेजा है। इसी साल दिसंबर में ही विज्ञापन जारी हो सकेगा। बाकी दो हजार पदों के लिए अप्रेल 2023 तक विज्ञापन जारी कराया जाएगा।

वहीं लगभग 500 पदों पर कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कराई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभाग राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान और विश्व बैंक के प्रोजेक्ट के माध्यम से कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए भी लगातार काम कर रहा है।

 

JOIN MP जॉब अलर्ट

कॉलेजों को बता दो – सीएचई सनकी आया है। -Recruitment of principal in government colleges of mp



प्राइवेट कॉलेजों को एक लाइन में मैसेज पहुंचा दो कि सरकारी काम में को-ऑपरेट नहीं करेंगे तो एनओसी और संबद्धता खत्म हो जाएगी। उन्हें बता दो कि सीएचई सनकी आया है। नेता जी कॉल करें तो मेरी तरफ डायवर्ट कर दो, सख्ती का माहौल बना दीजिए। -कर्मवीर शर्मा, कमिश्नर हायर एजुकेशन (सीएचई)

इसे पढे :-  mp new teacher vacancy 2023 - MP न्यू प्राथमिक शिक्षक भर्ती
Recruitment of principal in government colleges of mp


कॉलेज प्राचार्यों ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों के छात्रों की मार्कशीट नहीं मिलने, टीसी नहीं देने जैसी शिकायतें आती हैं, लेकिन प्राइवेट कॉलेज को-ऑपरेट नहीं करते। जानकारी नहीं देते। इसे लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि प्राइवेट कॉलेज सुनते नहीं है, को-ऑपरेट नहीं करते,

समय पर जानकारी नहीं देते तो इन्हें सख्ती से रगड़िए। इन्हें पसीना आना चाहिए। कैसे हिम्मत हो गई जो सरकारी काम में मदद नहीं कर रहे हैं। यह लाइन लगाकर खड़े रहें, ऐसी नौबत ले लाइए। मैं साथ में हूं। कौन आ रहा है, किस नेताजी का फोन आ रहा है, उसे मेरी तरफ डायवर्ट कर दीजिए।


496 posts of principal and 3 thousand 997 posts of professor are vacant in government colleges of Madhya Pradesh


रगडपट्टी मचा दीजिए। वे भी समय पर जानकारी देंगे। विभाग एनओसी निरस्त करने का नोटिस दे और विवि संबद्धता खत्म करने नोटिस थमाए उन्हें एक लाइन का मैसेज पहुंचा दीजिए कि आपके कॉलेज से शिकायत नहीं आनी चाहिए, क्योंकि कमिश्नर सनकी आ गए हैं।

JOIN MP जॉब अलर्ट

वो कार्रवाई करेंगे। एनओसी हम दे रहे हैं, संबद्धता हम दे रहे हैं। वो हमारे रहमो करम पर चल रहे हैं। इसके बाद भी हमारी बात कैसे नहीं सुनेंगे। सख्ती वाला माहौल क्रिएट कर दीजिए। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त संचालक को जिम्मेदारी और चेताया भी इस मामले में किसी का शोषण नहीं होना चाहिए।

 

आगे यह स्थिति न बने कि छात्र सीएम साहब को शिकायत करें ….



कमिश्नर ने छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए कॉलेजों में लोकल स्तर पर रिड्रेसल सेल को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि छात्र को अपनी समस्या को हल कराने के लिए सीधे मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचानी पड़ रही है तो हमारे रहने का क्या मतलब है।

इसे पढे :-  Mp police constable recruitment 2022 -23 एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जारी -7500 नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन

इसलिए कॉलेज, विवि और विभाग स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचती है तो तीन दिन के अंदर छात्र से संपर्क करें और उसका निदान कराएं।


छात्रों के माइंडसेट के अनुसार काम कीजिए….


कमिशनर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों को हल कराने के प्रोसेस को समझना होगा। इसके छात्रों से संपर्क करने का सिस्टम बनाइए। जहां ज्यादा शिकायतें आती हैं, वहां बड़ा सिस्टम तैयार कीजिए। स्टूडेंट के माइंडसेट के अनुसार काम करना होगा।

इससे समस्या जल्द हल होंगी। लकीर के फकीर बनकर नहीं बैठे रहता है।

फैकल्टी नहीं होने से प्रोजेक्ट और ग्रांट मिलने में दिक्कत



गवर्नमेंट कालेजों में प्रिंसिपल की कमी के साथ ही टीचिंग स्टाफ के पद भी बड़ी संख्या में खाली हैं। इस वजह से प्रदेश में करीब 5 हजार अतिथि विद्वान पढ़ा रहे हैं। लेकिन, परमानेंट फैकल्टी न होने की वजह से विभिन्न प्रोजेक्ट और ग्रांट मिलने में कॉलेजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थायी फैकल्टी न होने से संबंधित फंडिंग एजेंसियां भी ग्रांट देने में संकोच करती हैं। इससे पढ़ाई का स्तर भी गिरने की संभावना है।


अब भी 4 हजार प्रोफेसर्स कम हैं, अतिथि के भरोसे चल रहे कॉलेज


इसी के साथ कॉलेजों में अब भी करीब चार हजार प्रोफेसर्स कम हैं। कॉलेजों में प्रोफेसर के 848 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 9633 पद स्वीकृत हैं। इस तरह से कुल 10,481 पदों में से 3997 खाली हैं। दो साल पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे गए थे। अतिथि विद्वान महासंघ के डॉ. आशीष पांडेय ने बताया कि कई बार अतिथि विद्वानों को स्थायी करने की मांग की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कॉलेज में साढ़े चार हजार अतिथि विद्वान पढ़ा रहे हैं।

इसे पढे :-  मप्र में सरकारी नौकरियों में नहीं बढ़ेगा ओबीसी आरक्षण

 

What app groups joine What app groups joine
handwritten notes pdf What app groups joine

Next post — Recruitment of principal in government colleges of mp

 

  1. MP TET 2023 Merit List Cut off Varg 3 का कट ऑफ क्या रहेगा
  2. MPTET वर्ग3 अतिथि शिक्षक अपना Gest varg 3 merit list देखें-
  3. अतिथि शिक्षक को नियमितीकरण नही DPI का आदेश बड़ी ख़बर-Atithi Shikshak ka Niyamitikaran
  4. MPTET वर्ग-3 पास वाले कैंडिडेट्स की mptet varg 3 merit list
  5. Mp tet Music and Sports Teachers Recruitment-madhya pradesh shiksha bharti-2023
  6. Mp Patwari Bharti New Roolbook Pdf Dounload 2023
  7. KVS teacher Recruitment 2022 Notification-13404 पदों पर होगी
  8. प्राथमिक शिक्षक भर्ती-9 दिसंबर से अपलोड होंगे ओरिजनल दस्तावेज सत्यापन
  9. मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3-काउंसलिंग हाई कोर्ट का ऑर्डर
  10. MPTET वर्ग 3 डेढ़ लाख अभ्यार्थियो के होगा दस्तावेजों सत्यापन
  11. मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती एवं सेवा समाप्ति के आदेश –
  12. शिक्षक विहीन हुए प्रदेश के 2357 स्कूल, पढ़ाई प्रभावित
  13. मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2022-23 || Forest Guard Bharti
  14. स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
  15. MP TET 2023 वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती 2023
  16. MP Forest Guard Recruitment official notification 2022-23
  17. mp patwari bharti 2023 || MP Patwari Vacancy 2022-23
  18. केंद्रीय विद्यालय टीचर 4014 पदों पर भर्ती | KVS Teacher Recruitment 2022-23
  19.  

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियों, सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247690153 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब अलर्ट लिखकर सेंड करें (पहले नंबर ”MP जॉब अलर्ट” के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)

साथ में हमारा टेलीग्राम ज्वाइन कर ले ऊपर दिया गया है

Leave a Reply

error: Content is protected !!